Wednesday, August 6, 2008

एकता कपूर के दफ्तर के सामने आत्मदाह की कोशिश | खबर

-रघुवेंद्र सिंह
मुंबई। मंगलवार की सुबह अंधेरी पश्चिम स्थित सामने 28 वर्षीय युवक अक्षय शिवम शुक्ला ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। उन्हें जुहू के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका पेट और दोनों हाथ बुरी तरह जल चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय शिवम शुक्ला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के निवासी हैं। वे खुद को स्क्रिप्ट राइटर बता रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से बालाजी प्रोडक्शन की हेड एकता कपूर से मिलने के लिए लगातार उनके दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे। मंगलवार की सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया तो वे उनसे लड़ पड़े और फिर धमकी देते हुए वहां से चले। एक घंटे बाद वे वहां फिर आए और अपने ऊपर तेल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। अक्षय के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सेक्शन 309 के तहत खुदकुशी का मामला दर्ज किया गया है।
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर सातरकर ने बताया, अक्षय 19 जुलाई को मुंबई काम की तलाश में आए थे। वे खुद को स्क्रिप्ट राइटर बताते हैं। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार बालाजी दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे। रोज की तरह वे मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे दफ्तर आए और वहां उनकी सिक्योरिटी गार्ड से झड़प हो गई। तकरीबन साढ़े नौ बजे वे पुन: वहां आए और अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका शरीर चालीस प्रतिशत जल गया है। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। हमने उनके खिलाफ सेक्शन 309 के तहत खुदकुशी का मामला दर्ज किया है। उनका सीआर नंबर 407/08है।

No comments: